टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. टीम इंडिया के पास 239 रन की बढ़त हो गई है. पहली पारी में टीम इंडिया ने महज 202 रन ही बनाए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में टीम इंडिया 266 रनों पर आलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे (58) और चेतेश्वर पुजारा ने (53) रनों की शानदार पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 240 रन बनाने होंगे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडि और मार्को जेन्सेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
2ND TEST. 60.1: WICKET! M Siraj (0) is out, b Lungi Ngidi, 266 all out https://t.co/TIfO06B6x8 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022











QuickLY