IND vs SA 2nd ODI: केएल राहुल ने इस धुरंधर बल्लेबाज को फिर किया नजरअंदाज, बल्ले से मचा देता हैं कोहराम
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए तीन वनडे में 124 रन बनाए हैं और 11 टी20 मैचों में 244 रन जड़े हैं. कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में उन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरें है, जिनके साथ वो पहले वनडे मैच में खेले थे. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम (Boland Park Stadium) में आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार शुरूआत दिलाई. इस मैच में केएल राहुल ने एक धाकड़ खिलाड़ी को दोबारा फिर से नंजरअंदाज किया है. IND vs SA 2nd ODI: ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल ने भी ठोका अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. राहुल ने युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं दी है. सूर्यकुमार यादव की जगह टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को जगह मिली है. जबकि सूर्यकुमार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट में सूर्या के बल्ले से खूब रन निकले थे. इस खिलाड़ी के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो एक खिलाड़ी को चाहिए होता है. सूर्यकुमार यादव जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए तीन वनडे में 124 रन बनाए हैं और 11 टी20 मैचों में 244 रन जड़े हैं. कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में उन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरें है, जिनके साथ वो पहले वनडे मैच में खेले थे. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है. पहले वनड में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 17 गेंदों में सिर्फ 17 रन ही बना सके. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जब टीम इंडिया संकट में थी तब वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार.