IND vs PAK, World Cup 2023: महज इतने रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दूसरे भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK, World Cup 2023 Live Score Update: आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर नजर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा से ही पाकिस्तानी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. विराट कोहली भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाने में 'किंग' कोहली का कोई सानी है. जब विराट कोहली अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. विराट कोहली ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. अगर आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली 93 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह अपने नाम एक बड़ा करने में सफल हो जाएंगे.

अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि अगर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 93 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 26000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 34357 रन

कुमार संगाकारा- 28016 रन

रिकी पोंटिंग- 27483 रन

महेला जयवर्धने- 25957 रन

विराट कोहली- 25907 रन

इन दो दिग्गजों को छोड़ सकते हैं पीछे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अभी तक 1170 रन बनाए हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 32 रन बना लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाकिब अल हसन और क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन के नाम 1201 रन और क्रिस गेल के नाम 1186 रन दर्ज हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ किया है ऐसा प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अहम मौकों पर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 662 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक लगाए हैं.

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर.