IND vs PAK: विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप पर बोले केएल राहुल, 'मुझे लय हासिल करने का पूरा समय मिला...'
केएल राहुल- विराट कोहली ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

कोलंबो, 12 सितंबर: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए छठा वनडे शतक जड़ा और विराट कोहली के साथ एशिया कप इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी की. एशिया कप सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Half- Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में लगाई अपनी 51वा अर्धशतक

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में केेएल राहुल ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि वह जब भी क्रीज पर रहते हैं तो उन्हें काफी समय मिलता है. केवल 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की अपनी बेहतरीन पारी के दौरान कोहली ने 13,000 वनडे रन पूरे किए और पुरुषों के वनडे मैचों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए. इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कोहली ने 267 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि सचिन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 321 पारियां खेली. राहुल ने कहा कि विराट कितने महान क्रिकेटर हैं, इसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैंने हमेशा मध्यक्रम में उनके साथ खेलने का आनंद लिया है. ऐसा नहीं है कि वह केवल अपने लिए ही कड़ी मेहनत करते हैं, वह अपने साथी के लिए उतनी ही मेहनत करते हैं.

टीम में अपनी वापसी और अपना छठा वनडे शतक बनाने के बाद राहुल ने कहा, "लंबे समय के बाद यह मेरा पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है. मैंने कुछ अभ्यास मैच खेले हैं. हालांकि, पाकिस्तान के अटैक के खिलाफ मैच खेलना आसान नहीं है. इसलिए, जब मैं अंदर गया तो मुझे शुरुआती घबराहट थी. मगर 10-15 गेंद खेलने के बाद चीजें आसान हो गई. उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा."