IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ अपनी मैच विनिंग पारी को जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने किया याद, कहा- वह मेरे लिए सबसे खास पारियों में से एक

भारत की दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सबसे खास पारियों में से एक थी.

जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: BCCI/Twitter)

नई दिल्ली, 11 अगस्त: भारत की दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सबसे खास पारियों में से एक थी. जेमिमा ने इस मैच में 139.47 के स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाने में मदद की. यह भी पढ़ें: 'Can Take the Mumbaikar Out..' सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका में चलाई ऑटो-रिक्शा, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, देखें वायरल पोस्ट

उन्होंने ऋचा घोष (20 गेंदों पर नाबाद 31) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में एक ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दिलाई. जेमिमा ने कहा, "वह मेरे लिए सबसे खास पारियों में से एक थी. मेरा ध्यान इस बात पर था कि मैं टीम को जीत दिलाने के लिए क्या कर सकती हूं. ऋचा और मेरी साझेदारी शानदार रही."

जेमिमा ने जब फातिमा सना की गेंद पर विजयी चौका लगाया था, तब उनके माता-पिता भी स्टैंड में मौजूद थे. इस बल्लेबाज ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित किया था, जो जेमिमा को टी-20 विश्व कप में भारत के लिए खेलते हुए देखने के लिए मुंबई से आए थे.

जेमिमा ने कहा, "मेरी माता और पिता, मुझे खेलते हुए देखने के लिए वहां थे। यह पहली बार था कि वे किसी स्टेडियम में लाइव मैच देखने आए थे इसलिए यह मेरे लिए और भी खास था." महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलने वाली जेमिमा, अब 19वें एशियाई खेलों में महिला टी-20 इवेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय एक्शन में नजर आएंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

2024 ICC Women’s T20 World Cup Points Table Update: टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में मिली करारी हार, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

New Zealand Women Beat India Women, 4th Match Scorecard: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निराशाजनक शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया; यहां देखें INDW बनाम NZW मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 4th Match Scorecard: चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 161 रनों का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa Women Beat West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिट्स ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें SA W बनाम WI W के मैच का स्कोरकार्ड

\