IND vs PAK In Asia Cup: इस बार एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इससे पहले कुल 12 भिड़ंत हुई हैं और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला है. इसके अलावा तीन बार दोनों टीमें टी20 एशिया कप में भी भिड़ चुकी हैं. आंकड़ों में टीम इंडिया जरूर आगे है लेकिन पाकिस्तान ने भी कांटे की टक्कर दी है.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है.
इस बार 14वीं बार एशिया कप वनडे फॉरमेट में खेला जा रहा है. इससे पहले दो बार साल 2016 और साल 2022 में टी20 फॉरमेट में भी एशिया कप का आयोजन हुआ है. इस बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पहली भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. वनडे फॉरमेट में दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के बाद अब एक दूसरे से भिड़ेंगी. Virat Kohli: आगामी एशिया कप में विराट कोहली अपने नाम दर्ज कर सकते हैं ये बड़े कीर्तिमान, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़ें
वहीं एशिया कप में साल 2018 में वनडे फॉरमेट में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. जहां टीम इंडिया ने लीग मैच में 8 विकेट से और सुपर 4 में 9 विकेट से पाकिस्तान को हराया था. टी20 एशिया कप में पिछले साल दो बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था जिसमें से लीग मैच टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थीं. तो सुपर 4 में पाकिस्तान ने जीता था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इससे पहले कुल 12 भिड़ंत हुई हैं और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला है. इसके अलावा तीन बार दोनों टीमें टी20 एशिया कप में भी भिड़ चुकी हैं. आंकड़ों में टीम इंडिया जरूर आगे है लेकिन पाकिस्तान ने भी कांटे की टक्कर दी है. यह आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि आगामी दिनों में जो एशिया कप और वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, वो असल मायने में हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है.
वनडे एशिया कप में 1984 से 2018 तक कुल 12 बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया है. इस दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबलों में पाकिस्तान को धुल चटाया हैं. वहीं, पांच बार पाकिस्तान को भी जीत मिली है. इसके अलावा टी20 एशिया कप में तीन बार में से दो बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और एक बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. पिछले पांच मुकाबलों में चार मैच टीम इंडिया ने जीता है. यानी आंकड़े पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में हैं.
एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है. एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.