IND vs Pak, ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली
अगर विराट आज के मैच में 57 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह 11 हजार रन बनाने वाले विश्व के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में शुमार है.
रविवार को वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत (India) और पाकिस्तान (पाकिस्तान) के बीच टक्कर होगी. इस मैच का दोनों देशों के फैंस को लंबे समय से इंतज़ार था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे है. वैसे इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट को वनडे इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरे करने के लिए महज 57 रन चाहिए. अगर वो ऐसा करने में सफल होते हैं तो वह एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.
सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाए थे. विराट 222 इनिंग्स में ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. अगर विराट आज के मैच में 57 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह 11 हजार रन बनाने वाले विश्व के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में शुमार है.
यह भी पढ़े: आज के मैच में राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे एमएस धोनी
आपको बता दें कि भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था. अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है. 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा.