IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. पाकिस्तान के लिए आज गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने की. गेंदबाजी के दौरान आमिर गेंद फेकनें के बाद बार-बार विकेट के बीच में आ जा रहे थे, इस वजह से मैदानी अंपायर उन्हें अब तक दो बार वार्निंग दे चुके हैं.
बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम इंडिया 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 53 रन बना चुकी है. टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं के एल राहुल 31 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
2 warnings issued to Mohammad Amir for stepping on the middle of the pitch. They just don't have any respect for borders and boundaries. #IndiaVsPakistan #INDvPAK #INDvsPAK pic.twitter.com/5lMS9oQh4j
— Bajrangi (@ImAnupGupta) June 16, 2019
यह भी पढ़ें- Ind vs Pak CWC 2019: टीम इंडिया से भिड़ने से पहले पाक कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को दी ये नसीहत
पाकिस्तान की बात करें तो टीम के लिए अभी तक 4 गेदबाजों ने बालिंग की है मोहम्मद आमिर ने 4, हसन अली ने 3, वहाब रियाज ने 2 और इमाद वसीम ने 1 ओवर किए हैं. बता दें कि अभी किसी पाकिस्तानी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिली है.