IND vs PAK, CWC 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से दी मात, रोहित शर्मा को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक (Photo: Getty Images)

IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 22 जून को अफगानिस्तान के साथ है, वहीं पाकिस्तान का मुकाबला 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है.

बता दें कि आज भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी. इसी दौरान मैदान में एक बार फिर से बारिश ने दस्तख दे दी. बारिश जब बंद हुई तो पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 5 ओवर में 136 रन मिला लेकिन टीम यह लक्ष्य भी नहीं पा सकी.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: मैच के दौरान उबासी ले रहे थे पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पाकिस्तान के लिए आज इमाम-उल-हक ने 07, फखर जमान ने 62, बाबर आजम ने 48, मोहम्मद हफीज ने 09, कप्तान सरफराज अहमद ने 12, शोएब मलिक ने 0, इमाद वसीम ने नाबाद 46 और शादाब खान ने नाबाद 19 रन बनाए.

भारतीय टीम के लिए आज कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को कोई सफलता नहीं मिली. बता दें कि आज भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा को शानदार 140 रनों की शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड दिया गया है.