Ind vs Pak CWC 2019: टीम इंडिया से भिड़ने से पहले पाक कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को दी ये नसीहत
फील्डिंग करते हुए पाक के इमाम उल हक (Photo: Getty)

India vs Pakistan 2019: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर क्षेत्ररक्षण के बाद अपने साथियों से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पूर्व इस विभाग में सुधार करने के लिये कहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 266 रन ही बना पाया और उसे 41 से हार का सामना करना पड़ा. सरफराज ने बुधवार को मैच के बाद कहा, ‘‘हमने सभी विभागों में कई गलतियां की. मैं अपने क्षेत्ररक्षण से काफी निराश हूं. यह उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. भारत के खिलाफ खेलने से पहले हमें इसमें सुधार के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी. भारत के खिलाफ कोई बहाना नहीं चल सकता. ’’

पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया था क्योंकि इयोन मोर्गन की टीम का क्षेत्ररक्षण खराब रहा था. आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भूमिकाएं बदल गयी तथा पाकिस्तान को कैच टपकाने, लचर क्षेत्ररक्षण और ओवरथ्रो की वजह से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिये हालांकि मैच में कुछ सकारात्मक पक्ष भी रहे जिनमें मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी भी है जिन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिये.