Ind vs Pak, CWC 2019: पाकिस्तानी फैंस के बर्ताव से नाराज शोएब मालिक ने किया भावनात्मक ट्वीट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक (Photo: IANS)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उनकी आलोचना कर रही पाकिस्तान की मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. पाकिस्तान की मीडिया ने यह दावा किया मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले शोएब बाकी टीम के साथ पार्टी कर रहे थे और हुक्का पिया. भारत ने मैच को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 89 रनों से जीता और तब से सोशल मीडिया पर सभी खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है. खिलाड़ियों के फिटनेस पर सवाल उठाया गया और यह भी कहा गया कि इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले सभी खिलाड़ी पार्टी कैसे कर सकते हैं.

मलिक ने हालांकि, कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल पार्टी की वीडियो 13 जून की है. मलिक ने ट्वीट किया, "कब पाकिस्तानी मीडिया को हमारे कोर्ट द्वारा प्रतिबद्ध किया जाएगा. मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्षो से भी अधिक समय से अपने देश की सेवा कर रहा हूं और यह दुखद है कि मुझे अब भी अपने व्यक्तिगत जीवन पर स्पष्टीकरण देना पड़ा रहा है. वह वीडियो 13 जून की है, 15 जून की नहीं."

उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि उनकी पत्नी और भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी निशाना बनाया जा रहा है. मलिक ने कहा, "सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं मीडिया से विनती और लोगों से विनती करुं गा कि हमारे परिवार का सम्मान करें और उन्हें बेवजह इस चर्चा में नहीं खींचा जाना चाहिए. यह करना अच्छा नहीं है."

यहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच की हाइलाइट्स

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि, इस मुद्दे पर पहले ही बयान देते हुए यह साफ कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ हुए मैच से पहले कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं किया.