IND vs PAK At Neutral Venue: न्यूट्रल वेन्यू पर जब आपस में टकराई टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम, जानें कौन किसपर पड़ा भारी
टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. दूसरी तरफ, 21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने भी एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.

एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. ODI Asia Cup High Scorer: इन बल्लेबाज़ों ने वनडे एशिया कप में बनाए सबसे ज़्यादा रन, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज भी शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 356 रन बनाया था. सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 79 रन है. आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है.

न्यूट्रल वेन्यू पर हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. दोनों टीमों के बीच इस साल कैंडी में हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच वनडे फॉरमेट में खेला जाएगा. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें को पाकिस्तान का पलड़ा टीम इंडिया के मुकाबले भारी है. दोनों टीमों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 75 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जहां पाकिस्तान की टीम ने कुल 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं टीम इंडिया को 33 मैचों में जीत हासिल हुई है. दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला.

श्रीलंका में जब भिड़े टीम इंडिया और पाकिस्तान

श्रीलंका में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां पर दोनों टीमें बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने एक और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. वहीं एक मैच रद्द कर दिया गया है. साल 1997 में दोनों टीमें पहली बार श्रीलंका में भिड़ी थी, लेकिन वो मुकाबला रद्द हो गया था. इसके बाद साल 2004 में टीम इंडिया और पाकिस्तान का सामना श्रीलंका में हुआ जिसे पाकिस्तान ने जीता था. वहीं साल 2010 में एक बार फिर दोनों टीमें श्रीलंका में भिड़ीं जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी.

एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े

एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.

एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान का स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेट कीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, तैयब ताहिर, आगा सलमान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर.