मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला. ICC World Cup 2023: साल 2000 के बाद से वर्ल्ड कप में इन धुरंधरों ने संभाली भारत की कमान, कुछ ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन
आर प्रेमदासा में ऐसा है विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से यहां नहीं खेले हैं. लेकिन इस मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं. विराट कोहली ने यहां अब तक आठ वनडे मैच खेले हैं और 103.80 की जबरदस्त औसत से 519 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने यहां अब तक तीन शतक बनाए हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 131 है. कोलंबो में विराट कोहली के आखिरी तीन वनडे स्कोर 110 नाबद, 131, 128 नाबाद हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ फिर से होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा की असली परीक्षा
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में तेज गेंदबाजी के खिलाफ रोहित शर्मा ने आगाज तो अच्छा किया था, लेकिन इसी बीच पांचवें ओवर में बारिश आ गई. जिसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था. जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो वे उस लय को खो बैठे और आउट हो गए. आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 22 बॉल पर 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे.
वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए. 'रन मशीन' कोहली सात गेंद में चार रन बना चुके थे कि इस बीच शाहीन शाह अफरीदी की बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी और वो वापस पवेलियन लौट गए. अब एक बार फिर से इन दोनों बल्लेबाजों का सामना पाकिस्तान की शानदार पेस बैटरी से होगा.