ICC World Cup 2023: साल 2000 के बाद से वर्ल्ड कप में इन धुरंधरों ने संभाली भारत की कमान, कुछ ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस मेगा इवेंट के लिए मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कर दिया. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इस बार वर्ल्ड कप के महाकुंभ में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. साल 2000 के बाद से वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुवाई इन कप्तानों ने की हैं. IND vs PAK, Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कुछ ऐसा हैं कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़ें

नाम इस प्रकार हैं:

सौरव गांगुली: वर्ल्ड कप 2003 में टीम इंडिया की कमान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के हाथों में दी गई थी. इस साल टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थीं. जिसके बाद भारतीय फैंस को ऐसा लगने लगा था कि इस बार टीम इंडिया खिताब पर कब्जा कर लेगी. लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

राहुल द्रविड़: वर्ल्ड कप का अगला सीजन चार साल बाद साल 2007 में खेला गया. इस बार टीम इंडिया की कमान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के कंधों पर थी. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा और उसे लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. इस समय टीम इंडिया को कड़ी आलोचनाओं से गुजरता पड़ा था.

एमएस धोनी: वर्ल्ड कप का अगला सीजन साल 2011 में खेला गया. इस बार टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया थाका ख़िताब अपने नाम किया था. एमएस धोनी की अनुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थीं.

एमएस धोनी: वर्ल्ड कप 2015 में भी टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में सौंपी गई. इस दौरान लीग मैचों टीम इंडिया अजेय रहीं, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही टीम इंडिया का लगातार दूसरी और तीसरी बार खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया.

विराट कोहली: वर्ल्ड कप का अगला सीजन साल 2019 में इंग्लैंड में खेला गया. इस बार टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सौंपी गई थी. टीम इंडिया का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा, लेकिन एक बार फिर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी.

रोहित शर्मा: इस बार भी टीम इंडिया एक नई उम्मीद के साथ फिर से तैयार है. वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया का आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन रहता है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया क्या करिश्मा कर दिखाती हैं.