IND vs NZ Test Series 2021: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में ना रहना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं हैं.

अजिंक्य रहाणे (Photo Credits: Twitter /ICC)

मुंबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज (Test) के पहले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर के मुताबिक अजिंक्या रहाणे की टेस्ट टीम में जगह नहीं बनती है. रहाणे को टेस्ट टीम में इसलिए मौका दिया गया ताकि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल सकें. IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है. हालांकि मुंबई टेस्ट में विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे और कमान भी संभालेंगे.

गौतम गंभीर ने कहा कि मैं सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को देखना पसंद करूंगा क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में ओपनिंग की और नंबर 4 पर शुभमन गिल नजर आएंगे. मैं इसी क्रम में बल्लेबाजी देखना चाहता हूं और साथ ही अजिंक्य रहाणे काफी भाग्यशाली हैं कि वह इस टीम का हिस्सा हैं क्योंकि वह टीम के कप्तान है. लेकिन अब उन्हें एक और मौका मिला है, उम्मीद करता हूं वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आलोचकों का मुंह बंद करेंगे.

टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में ना रहना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं हैं. इस साल रहाणे ने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली हैं. इस साल रहाणे ने 19 पारियों में महज 372 रन बनाए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

टेस्ट सीरीज में कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

जानें कब खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर, कानपुर

दूसरा टेस्ट: 3-7 दिसंबर, मुंबई

Share Now

संबंधित खबरें

\