IND vs NZ Series 2021: दूसरे टी-20 मैच के लिए रांची पहुंचीं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, होटल से लेकर पवेलियन तक बना बायो बबल
होटल के कमरों और लॉबी में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं है. गुरुवार शाम होटल पहुंचने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच सहित कुछ स्टाफ जेएससीए स्टेडियम के लिए निकल गये. वे पिच का जायजा लेंगे. प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया या न्यूजीलैंड टीम के भाग लेने की उम्मीद नहीं की जा रही है. संभव है कि शुक्रवार की सुबह दोनों टीम के कुछ प्लेयर्स छोटे सेशन में भाग लें.
रांची: रांची में 19 नवंबर को खेले जानेवाले भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand )टी-20 सीरिज (T20 Series) के दूसरे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम चार बजे दोनों टीमें रांची (Ranchi) पहुंचीं तो खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) से होटल तक सड़कों के किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा रही. पुलिस (Police) ने कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दोनों टीमों को कडरू मोड़ स्थित होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया. कोविड के मद्देनजर इस होटल और स्टेडियम में खिलाड़ियों के पवेलियन में विगत 16 नवंबर से ही बायो बबल बनाया गया है. होटल और पवेलियन के स्टाफ को भी इसी तिथि से क्वारंटाइन कर दिया गया है. IND vs NZ Series 2021: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
होटल के कमरों और लॉबी में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं है. गुरुवार शाम होटल पहुंचने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच सहित कुछ स्टाफ जेएससीए स्टेडियम के लिए निकल गये. वे पिच का जायजा लेंगे. प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया या न्यूजीलैंड टीम के भाग लेने की उम्मीद नहीं की जा रही है. संभव है कि शुक्रवार की सुबह दोनों टीम के कुछ प्लेयर्स छोटे सेशन में भाग लें.
जेएससीए स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इसके पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां टी-20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी टी-20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
बता दें कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों के लिए कोविड के दोनों डोज का टीकाकरण का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की तिथि की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की शर्त अनिवार्य तौर पर लागू की है. इन रिपोर्ट को गेट पर मौजूद जांच टीम को दिखाना होगा. वहीं, गेट पर प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. दर्शकों को जो सीट अलॉट होगी, उसी पर बैठना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह के बैग, थैला स्टेडियम में लाने की अनुमति नहीं होगी.
स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. मैच देखने आने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिस ने स्टेडियम में आस पास सुरक्षा घेरा तैयार किया है. स्टेडियम के आस पास करीब पांच सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ करें. 500 जवानों के अलावा 3 एसपी, 6 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 70 दरोगा सुरक्षा की कमान संभालेंगे. पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी भीड़ पर निगरानी रखेगी. केवल टिकट और पास धारक ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था के लिए करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.