IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए. अर्धशतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
मुंबई: कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए टी20 सीरीज (T20 Series) के तीसरे मैच में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 73 रनों से हराया दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कीवियों के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. IND vs NZ 3rd T20: मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान महत्वपूर्ण होता है
तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए. अर्धशतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा का यह 26वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा और इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित ने चार शतक भी जड़ चुके हैं. अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया हैं. कोहली ने 29 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं और रोहित के नाम 30 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी में रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (264) सबसे आगे हैं. सचिन के बाद राहुल द्रविड़ (194), विराट कोहली (188), सौरव गांगुली (145) हैं. एमएस धोनी और रोहित शर्मा दोनों ही पांचवें स्थान पर हैं. दोनों के नाम 124 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं.
इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 308 रन बनाए हैं. रोहित ने इस मामले में इयोन मोर्गन (287), विराट कोहली (218) और आरोन फिंच (202) को पीछे छोड़ दिया हैं.