विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने भारत (India) को 240 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतारी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और दिनेश कार्तिक जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. 17 ओवर्स तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन था. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स टीम के टॉप ऑर्डर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी एक ऐसा सवाल उठाया जो सेलेक्टर्स को खूब चुभेगा.
संजय मांजरेकर ने लिखा कि, "विराट और रोहित का इस तरह आउट होना ठीक है.. मगर के एल राहुल और दिनेश कार्तिक का इस तरह विकेट गंवाना सही नहीं है. उनमें बहुत ज्यादा समय निवेश किया गया है." एक नजर डालिए मांजरेकर के ट्वीट पर:-
It’s ok for Virat to get out, it’s ok for Rohit to get out, not ok for people like Rahul and Karthik to get out like this...too much time has been invested in them for limited returns.#ICCCWC2019
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 10, 2019
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम से रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. उनके अलावा केन विलियमसन ने भी 67 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 विकेट लिया. अब देखना होगा कि कौनसी टीम इस मैच में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाती है.