मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रहे विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश ने रुकावट डाल दी है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 46.1 ओवर्स तक कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन था. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 67 रनों की अहम पारी खेली. विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने भी 67 रनों का योगदान दिया. टॉम लाथम के साथ वह अभी भी क्रीज पर मौजूद है. भारतीय टीम की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या सभी ने 1-1 विकेट लिया.
आज के मैच के दौरान स्टेडियम में एक बार फिर सुपरफैन दादी चारूलता पटेल (Charulata Patel) जी को स्पॉट किया गया. वह एक बार फिर अपने जोशीले अंदाज के साथ भारतीय टीम के लिए चीयर करती हुई नजर आईं. इससे पहले उन्हें श्रीलंका और बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मैचों में भी देखा गया है. एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-
आपको बता दें कि अगर बारिश के कारण आज का मैच धुल जाता है तो बुधवार को एक बार फिर से ये मुकाबला खेला जाएगा. कल भी बारिश होती रही तो अंतिम नतीजा सुपर ओवर के जरिये तय किया जाएगा. सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर होने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगा.