IND vs NZ, CWC 2019 Semi Final: बारिश से बाधित मैच में अगर ओवर हुए कम तो डकवर्थ लुईस के नियमानुसार भारत को बनाने होंगे इतने रन
विराट कोहली और केन विलियमसन (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ मेनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में चल रहा है. बता दें कि दोनों टीमें 44 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) के मैदान पर आमने-सामने हैं, लेकिन एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच बारिश ने खलल डाल दिया है.

जी हां न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के 46.1 ओवर की समाप्ति के बाद मैदान पर भारी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. इस समय कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन है. टीम के लिए रॉस टेलर (67) और टॉम लाथम ने 03 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसी बीच अगर बारिश के वजह से ज्यादा देर तक खेल रोका जाता है तो खेल विशेषज्ञ मोहनदास मेनन (Mohandas Menon) ने कुछ आकड़े रखे हैं, जो इस प्रकार हैं-

यहां से अगर बारिश रुकती है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है तो भारत को डीएल मेथड के मुताबिक 46 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य मिलेगा. बारिश कुछ और देर के बाद रुकती है तो भारतीय पारी के ओवर कम कर दिए जाएंगे और डीएलएस के मुताबिक भारत को 20 ओवर में 148 रनों का टारगेट मिलेगा.

हालांकि, अंतिम विकल्प के रूप में रिजर्व डे भी है. इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है.