IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारतीय टीम ने गंवाए 6 विकेट, धोनी पर जीत का दारोमदार
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images )

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) द्वारा दिए गए 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल और दिनेश कार्तिक ने जल्द ही अपने विकेट गंवा दिये. इसके बाद हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. मगर 32 रनों के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत ने गेंद को बाउंड्री के पार मारना चाहा मगर वह असफल हुए और सेंटनर की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. साथ ही हार्दिक पांड्या भी 32 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.

जीत का दारोमदार अब एम एस धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जड़ेजा पर है. खासतौर पर भारतीय फैन्स को धोनी से काफी उम्मीदें  होगी. धोनी ने इस तरह की परिस्थितियों में भारत को कई दफा जीत दिलाई है. अभी तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन खराब रहा है मगर आज के मैच में उनके पास अपनी फॉर्म वापस पाने का अच्छा मौका है. अब देखना होगा कि क्या वह इंडिया को एक असंभव सी जीत दिलाने में सफल होंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर हुआ फेल, संजय मांजरेकर ने उठाया ऐसा सवाल जो सेलेक्टर्स को खूब चुभेगा

न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. उनके अलावा केन विलियमसन ने भी 67 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या को भी 1-1 सफलता मिली.