ICC Cricket World Cup 2019: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के मैच में बारिश ने रुकावट डाल दी है. अभी तक मैच की शुरुआत नहीं हुई है. इसी बीच हर्षा भोगले ने नॉटिंघम के मौसम को लेकर एक ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के अनुसार बारिश रुकने के बाद भी मैच शुरू होने में देरी हो सकती है. हर्षा ने लिखा कि, "ओह डियर.. पहले मौसम साफ था.. लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई. बड़ी समस्या ये है कि अगर बारिश रूकती भी है तो यहां पर न तो कोई धूप है और न ही हवा चल रही है जिससे मैदान सूख सकें. कवर्स भी सिर्फ स्क्वायर वाले क्षेत्र को कवर करते हैं, पूरे मैदान को नहीं."
इससे पहले हरभजन सिंह ने भी मौसम को लेकर मजेदार ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "ऐसा लग रहा है कि आज के मैच में भारत या न्यूजीलैंड नहीं बल्कि बारिश को विजय प्राप्त होगी. नॉटिंघम में बारिश हो रही है."
Oh dear! Was looking good and here comes the drizzle again. Big issue here is even if stops there is neither sunlight nor a breeze to dry the outfield. Also, the covers cover the square and not the entire ground.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 13, 2019
Looks like rain is going to be the winner today not india not zealand .. raining in Nottingham.. #IndvsNz #Worldcup19 @icc @StarSportsIndia @aajtak pic.twitter.com/8rAyCPkuhi
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 13, 2019
आपको बता दें कि भारत अपने पहले दो मुकाबले जीत चुका है. साथ ही न्यूजीलैंड को भी तीनों मैचों में जीत हासिल हुई है. अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो अंक तालिका में भारत के 5 अंक हो जाएंगे, वहीं न्यूजीलैंड 7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा.