भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक पॉइंट मिलेंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए 6 बजे अंपायरों को मैदान का निरीक्षण करना था, लेकिन इससे पहले ही एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है.
मैदानी अंपायरों ने बार फिर से मैदान को खेलने के लिए अयोग्य साबित कर दिया है. अब शाम 6 बजे फिर से पिच का निरीक्षण किया जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए एक बार फिर मैदानी अंपायर पिच के निरीक्षण के लिए मैदान में आए हैं.
इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के दौरान लगातार बारिश की वजह से गुस्से में हैं फैंस, सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं अपनी भड़ास. फैंस के मुताबिक आईसीसी को हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखना चाहिए था.
बता दें कि आज बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस के तहत मैच का परिणाम निकल सकता है. ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है. ऐसे में दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड के साथ है, लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से मैच में देरी हो रही है. लेकिन सुखद संदेश यह है कि एक बार फिर से बारिश रुक गई है और मैदान से कवर हटाया हा रहा है.
हमारे संवाददाता निषाद का कहना है कि नॉटिंघम में एक बार फिर बारिश शुरू हो चुकी है और पिच को दोबारा कवर कर दिया गया है
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान नॉटिंघम में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.
मैदान से कवर हटा दिया गया है. ग्राउंड्समैन पिच को सुखाने का कार्य कर रहे हैं. अनुमान है कि मैच 40 मिनट बाद शुरू हो होगा.
IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज भारतीय टीम नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भीड़ रही है. बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं गवांया है.
बता दें कि आज के मैच में बारिश पर भी नजर रहेगी. बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं. न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश होने की 90% संभावना है, मौसम में नमी और ठंडक भी रहने का अनुमान है, वहीं तापमान 10-12 डिग्री के बीच रह सकता है.
कैसा रहेगा विकेट का हाल:
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. हालांकि बाद में विकेट धीरे-धीरे बल्लेबाजों के मुफीद हो जाएगी. छोटा स्टेडियम होने की वजह से दर्शकों को यहां छक्के-चौके देखने को मिल सकते हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.