IND vs NZ 3rd Test 2024: भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का बयान, कहा- हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रविवार को कहा कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. यह

Tom Latham (Photo: X)

मुंबई, 3 नवम्बर: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रविवार को कहा कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. यह भी पढें: WTC Points Table 2023-25 Update: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत को हुआ नुकसान, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खोई बादशाहत; फाइनल में राह हुई मुश्किल

लैथम ने प्रेजेंटेशन में कहा, ''जिस तरह से अलग अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों ने ख़ुद को ढाला वो काबिल-ए-तारीफ़ की. यह पूरी तरह से टीम एफ़र्ट है. पिछले मैच में मिच ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में एजाज़ ने बढ़िया प्रदर्शन किया.''

सीरीज में 244 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने विल यंग ने कहा, ''यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवॉर्ड है. मुझे अपनी टीम के साथियों पर गर्व है. मैंने चीज़ों को सिंपल रखने पर ही ध्यान दिया. अपने डिफ़ेंस पर भरोसा करने की कोशिश की. पिछले कुछ सप्ताह से यहां ड्रेसिंग रूम और होटल रूम में काफ़ी अच्छा माहौल था.''

मैच में कुल 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने एजाज़ पटेल ने कहा, ''लंच के बाद पिच पर अधिक टर्न मिलने लगी और मैं गेंद को हवा देने लगा. ऋषभ पंत ने इस पूरी सीरीज़ में अच्छी बल्लेबाज़ी की. उनके लिए हमेशा कुछ अलग सोचना पड़ता है.''

 

Share Now

\