अहमदाबाद: शुभनम गिल (Shubman Gill) के शानदार नाबाद शतक (126 रन) की बदौलत भारतीय टीम (Team india) ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 234 रन बनाए. भारत ने न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में यहां खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम ने पारी के दूसरे ओवर में बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. किशन गेंदबाज एम ब्रेसवेल की गेंद को हिट करने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वहीं, दूसरे छोर शुभनम गिल क्रीज में थे.
किशन (1) के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने पारी का मोर्चा संभाला और गिल अपनी कलाईयों का खुलकर इस्तेमाल कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, त्रिपाठी इस दौरान गेंदबाज सोधी की गेंद पर फाग्र्यूसन को कैच थमा बैठे. त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली. IND vs NZ 3rd T20I Live Score Update: महज 21 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को बनाया अपना शिकार
त्रिपाठी के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. यादव ने भी अपनी पारी का जलवा दिखाया, लेकिन ज्यादा देर तक वह भी क्रीज पर नहीं टिके और गेंदबाज टिकनर की गेंद पर 13 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से मात्र 24 रन बनाकर ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे. इस दौरान गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यादव के वापस जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी का मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच अटूट साझेदारी हुई. गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. वहीं, दूसरे छोर पर पांड्या भी शॉट लगाने में पीछे नहीं हटे.
पांड्या और गिल के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान पांड्या शॉट लगाने के चक्कर में गेंदबाज मिशेल की गेंद पर ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे. पांड्या ने 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली. वहीं, पांड्या के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए और गिल ने अपनी अद्भुत पारी खेलकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपना प्रदर्शन दिखाया. इस दौरान गिल ने 63 गेंदों पर 7 छक्के और 12 चौके की मदद से नाबाद 126 रन बनाए. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य दिया.