IND vs NZ 2nd Test Match 2020: ट्रेंट बोल्ट ने कहा- भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट पर पैर जमाने में बहुत ज्यादा समय लिया
ट्रेंट बोल्ट (Photo Credit: Facebook)

हाग्ले ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने यहां की विकेट पर पैर जमाने में समय लिया क्योंकि कीवी गेंदबाजों ने शुरुआत से पर्याप्त दबाव बनाए रखा था. पहली पारी में 242 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर बुरी तरह लड़खड़ा गया. भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक 90 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं. भारत को अब तक 97 रनों की लीड मिली है.

दिन का खेल खत्म होने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में बाउल्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब फार्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "वह दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. इसमें कोई शक नहीं. हमने कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी पर पर्याप्त दबाव बनाने का लक्ष्य रखा था और हम इसमें सफल रहे. कोहली ने अब तक चारों पारियों में गलतियां कीं. हम भाग्यशाली रहे कि उनका बल्ला नहीं चला." कोहली ने टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में 2, 19, 3 और 14 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- AUS vs NZ, CWC 2019: ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले बनें पहले गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 244 रनों का लक्ष्य

भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते नजर आए. इसे लेकर बाउल्ट ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च की पिचों पर पैर जमाने में काफी समय लिया. बकौल बाउल्ट, "भारतीय बल्लेबाज लो और स्लो पिचों पर खेलने के आदी हैं. ऐसे में उन्हें यहां दिक्कत हुई. साथ ही हमने उन पर शुरुआत से दबाव बनाए रखा. हमारे बल्लेबाजों के लिए भारत में खेलना बिल्कुल ऐसी ही स्थिति होती है. वे लो औ स्लो विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं."