IND vs NZ 2nd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 99 रनों पर रोका, अर्शदीप सिंह ने झटके 2 विकेट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

लखनऊ: भारत (India) ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां ईकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में रविवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 20 ओवर में 99/8 रनों पर रोक दिया, जिससे भारत को 100 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) (19 नाबाद) और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) (14) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके. वहीं, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया. IND vs NZ 2nd T20I Live Score: भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेके, टीम इंडिया को मिला 100 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, गेंदबाजों की मददगार वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों को भारत ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान, चहल ने फिन एलेन (11) को बोल्ड किया, तो वाशिंगटन ने डेवोन कॉन्वे (11) को कैच आउट कराया, जिससे न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 33 रन बनाए.

इसके बाद, अगले ओवर में हुड्डा (5) ने ग्लेन फिलिप्स को अपना शिकार बनाया. चौथे नंबर पर आए डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए. वहीं, 10वें ओवर में कुलदीप ने मिचेल (8) को अपनी फिरकी से बोल्ड कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने 48 रन पर ही अपना चौथा विकेट खो दिया. जल्द ही चैपमैन (14) भी रन आउट हो गए.

इस बीच, भारतीय गेंदबाजों के दबाव में माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 15 ओवर में टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 75 रन तक पहुंचाया. लेकिन 16वें ओवर में हार्दिक ने ब्रेसवेल (14) को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया. अगले ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढ़ी (1) और लॉकी फग्र्यूसन (0) को आउट किया. वहीं, सेंटनर (19 नाबाद) कुछ शॉट खेलने की कोशिश की, जिससे 20 ओवर में न्यूजीलैंड को 8 विकेट गंवाकर 99 रन पर पहुंच गया.

भारत को अब सीरीज 1-1 से बराबरी करने के लिए 120 गेंदों में 100 रन बनाने होंगे.