IND vs NZ 2nd T20: लखनऊ में बेहतरीन है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं हैं राह; आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. लखनऊ में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर एक नजर.

टीम इंडिया-न्यूजीलैंड (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी20 सीरीज (T20 सीरीज) का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

27 जनवरी को रांची में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वैसे लखनऊ में अब तक टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. इस पिच पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं. WPL 2023 Auction: फरवरी में लग सकती हैं खिलाड़ियों पर बोली, दिल्ली में होगा ऑक्शन का आयोजन, जानें पूरा अपडेट

लखनऊ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बता दें कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. यहां पर टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल दो टी20 खेले हैं. साल 2018 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल लखनऊ में खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 71 रन से हराया था. इसके बाद फरवरी 2022 में टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला. तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से रौंदा था. इस तरह टीम इंडिया लखनऊ में टी20 इंटरनेशनल में अब तक एक भी मुकाबला हारी नहीं है.

करो या मरो वाला मैच

पहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले काफी बुलंद हैं. अब सीरीज जीतने का दबाव पूरी तरह टीम इंडिया पर है. इस सीरीज पर कब्जा करने के लिए अब टीम इंडिया को दोनों ही मुकाबले जीतने पड़ेंगे. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. फिर न्यूजीलैंड की टीम 2012 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं टी20 सीरीज में जीत मिलेगी. साल 2012 में भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम ने तब टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. इसलिए टीम इंडिया के लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो वाला होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\