IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, यहां पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने नया इतिहास रचा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी 50वीं जीत दर्ज की है. टीम इंडिया से पहले किसी भी टीम ऐसा नहीं किया है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

रांची: आज टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला शाम सात बजे से रांची (Ranchi) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. रांची में ही टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी जिससे कोलकाता (Kolkata) में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके. IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में एक छक्का जड़ देते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 छक्के पूरे कर लेंगे. ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा  पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं है.

रोहित शर्मा विस्फोटक बल्लेबाज हैं, वो अकेले ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 553 छक्के जड़े है.

इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी है. शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 476 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (449) हैं. रोहित शर्मा जल्द ही शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

इससे पहले बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने नया इतिहास रचा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए  अपनी 50वीं जीत दर्ज की है. टीम इंडिया से पहले किसी भी टीम ऐसा नहीं किया है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया को भी 9 मुकाबलो में जीत मिली हैं. इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. पहले टी20 मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Share Now

\