IND vs NZ 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर के डेब्यू पर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 61 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को अबतक 21 मुकाबलों में हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 13 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 26 मैच ड्रा रहे हैं. टीम इंडिया का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ हमेशा भारी रहा है.

श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

कानपुर: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. पहले टेस्ट मैच की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ((Ricky Ponting)) ने श्रेयस अय्यर को उनके टेस्ट डेब्यू मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. IND vs NZ 1st Test: श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला, टी ब्रेक के बाद खेल शुरू

पोंटिंग ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके टेस्ट डेब्यू को लेकर शुभकामनाएं दी. पोंटिंग ने ट्विटर पर लिखा कि पिछले कुछ सालों से आपने जो भी मेहनत की है उसके लिए आप हक़दार हैं और यह तो आपकी अभी शुरुआत हैं. श्रेयस अय्यर पर हमें आप पर गर्व है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप अपने हाथों से दी. श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं.

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए 22 वनडे और 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 94 गेंदों में 6 चौकों के साथ यह अर्धशतक जड़ा है.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 61 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को अबतक 21 मुकाबलों में हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 13 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 26 मैच ड्रा रहे हैं. टीम इंडिया का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ हमेशा भारी रहा है.

टीम इंडिया का स्कोर 200 प्लस हो चूका हैं. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गिल के अलावा मयंक ने 13, पुजारा ने 26 और कप्तान रहाणे के बल्ले से 35 रन निकले. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने टीम विकेट झटके.

Share Now

संबंधित खबरें

\