IND vs NZ 1st T20: टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये है सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 में इस मैदान पर अब तक अजेय है. टीम इंडिया ने रांची में तीन मुकाबले खेले हैं जिन्हें जीतने में कामयाबी रहीं हैं. टीम इंडिया इस मैदान पर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम जबरदस्त लय में नजर आ रहीं है.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला कल यानी 27 जनवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने के बाद अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 में न्यूजीलैंड का मुकबला करने के लिए तैयार है. टी20 सीरीज का पहला मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स रांची (JSCA International Stadium Complex Ranchi) में खेला जाएगा. पिछले एक साल से टीम इंडिया द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय है.

वनडे सीरीज के सफलतापुर्वक समाप्त होने के बाद अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तीन मैचो की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज शुरू होने से पहले बात करें देश के लिए टी20 प्रारूप में किन पांच बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं. IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का खास रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 से 2021 के बीच 17 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 34.06 की औसत से 511 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से छह अर्द्धशतकीय पारियां निकली है.

केएल राहुल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने साल 2020 से 2021 के बीच आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 46.00 औसत से 322 रन बनाए हैं. इस बीच केएल राहुल के बल्ले से तीन अर्द्धशतकीय पारियां निकली है.

विराट कोहली

तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने न्यूजीलैड के खिलाफ साल 2012 से 2021 के बीच 10 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 34.55 औसत से 311 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से दो अर्द्धशतकीय पारियां निकली है.

श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2017 से 2022 के बीच 13 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 25.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस बीच श्रेयस अय्यर ने एक अर्द्धशतकीय पारी खेली है.

एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. एमएस धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2007 से 2019 के बीच कुल 11 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 37.16 की औसत से 223 रन निकले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी का सर्वाधिक स्कोर 49 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

\