मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया. एशिया कप में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला आज नेपाल (Nepal) से होगा. टीम इंडिया को अगर सुपर 4 में पहुंचना हैं तो उसे किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है. Asia Cup 2023: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मुंबई लौटे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
वहीं नेपाल की टीम का इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा.टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए 98 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 10 हजार रन पूरे करने के लिए 152 रनों की दरकार है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 1500 रन के आंकड़े तक पहुंचने से 53 रन दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 50 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 7 विकेट की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 200 विकेट हासिल करने के लिए छह और विकेट की आवश्यकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 150 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
वनडे क्रिकेट में नेपाल के बल्लेबाज कुशल भुर्टेल को 1000 रन पूरे करने के लिए 6 रनों की जरूरत है.
वनडे क्रिकेट में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को 1500 रन तक पहुंचने के लिए 31 रनों की आवश्यकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल के दिग्गज बल्लेबाज कुशल मल्ला को 50 छक्के पूरे करने के लिए 1 छक्के की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने को 200 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की आवश्यकता है.
वनडे क्रिकेट में नेपाल के स्टार बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी 1000 रन बनाने से 140 रन दूर हैं.