IND vs ENG World Cup 2023: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं 20 साल पुराना इतिहास, लखनऊ में होगी असली परीक्षा
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ 29 अक्टूबर लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेलेगी. टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में अब तक सफर शानदार रहा है.

टीम इंडिया ने लखनऊ में अभी तक एक ही वनडे मैच खेला है और उसे यहां हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मौजूदा फॉर्म पर नजर डालें तो इंग्लैंड को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. टीम इंडिया का अगर लखनऊ में रिकॉर्ड को देखें तो वह कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मैच मार्च 2020 में खेलना था. लेकिन यह मुकाबला रद्द हो गया था. यह मैच टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था. PAK vs SA, World Cup 2023 Live Score update: आज के रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह जीत की डबल हैट्रिक लगाने के साथ सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी. लेकिन इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया को एक बार फिर 20 साल पुराने इतिहास को बदलना होगा. टीम इंडिया ने फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत भी दर्ज की है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की नजर जीत की डबल हैट्रिक लगाने पर है. लेकिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप में 20 साल से नहीं हराया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी वनडे वर्ल्ड कप जीत साल 2003 में मिली थी. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ने 20 साल बाद ही वनडे वर्ल्ड कप में मैच जीता था.

वनडे वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 8 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं, तो इंग्लैंड के नाम 4 जीत दर्ज हैं और 1 मैच टाई रहा था. वहीं, साल 2003 के बाद टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को कभी नहीं हराई है. वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2015 में दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ था. वहीं, 2011 में मुकाबला टाई रहा था और 2019 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया था.

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, इंग्लैंड 5 मुकाबलों में से महज एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकती है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.