IND vs ENG: वीवीएस लक्ष्मण ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड का तीसरा बेस्ट ऑलराउंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट
लक्ष्मण ने रविंद्र जडेजा को तीसरे नंबर पर रखने की एक बड़ी वजह बताई है. लक्ष्मण के मुताबिक, जडेजा टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. तीनों ही फॉरमेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं. उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया के आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अच्छी बल्लेबाजी की. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की और उन्हें वर्ल्ड का तीसरा सबसे बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर बताया है. पहले टेस्ट में जडेजा ने 56 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 40 रन बनाए. ENG vs IND 2nd Test Day 3: इंग्लिश प्रशंसकों की आपत्तिजनक हरकत, केएल राहुल के उपर फेंकी गई बीयर कॉर्क, देखें तस्वीर
लक्ष्मण ने रविंद्र जडेजा को तीसरे नंबर पर रखने की एक बड़ी वजह बताई है. लक्ष्मण के मुताबिक, जडेजा टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. तीनों ही फॉरमेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं. उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है. वीवीएस लक्ष्मण ने वर्ल्ड के बेस्ट आलराउंडर की लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को रखा हैं.
लक्ष्मण ने कहा कि मुझे लगता है बेन स्टोक्स दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स के बाद दूसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं और रविंद्र जडेजा का नंबर इसके बाद आता है. जडेजा ने जिस तरह से इस टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी की है उससे पता चलता है कि उनके मांइडसेट में काफी बदलाव हुआ है.
लक्ष्मण ने आगे कहा कि मुश्किल कंडीशंस में क्वालिटी तेज गेंदबाजों के खिलाफ जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मेरे लिए महान ऑलराउंडर वही है जिसे कप्तान अपने प्लेइंग इलेवन में हमेशा मौका देते रहे, फिर चाहे गेंदबाज के तौर पर या बल्लेबाज के तौर.
बात करें दूसरे टेस्ट मैच के बारे में तो विपक्षी टीम इंग्लैंड ने भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 364 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान जो रूट ने 180 रन की सर्वाधिक नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए.