IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के बल्लेबाजी को लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japsprit Bumrah) ने अपनी बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया हैं. बुमराह ने पहली पारी में 28 रन बनाए और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ मिलकर 33 रन की अहम साझेदारी की. इस दौरान बुमराह ने एक शानदार छक्का भी जड़ा. Eng vs Ind 1st Test Day 1: नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

बुमराह के इस छक्के ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि पुछल्ले बल्लेबाजों के अहम योगदान की वजह से भारत ने बढ़िया बढ़त बना ली है. अब इंग्लैंड की टीम यहां से किस तरह का जवाब देती है. वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने जीवन का सबसे शानदार शॉट आज खेला है.

टीम इंडिया ने पहली पारी में 205 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम को 40 से 50 रनों की बढ़त हासिल होने की उम्मीद थी. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 278 तक पहुंचा दिया और भारत ने 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली.  इस दौरान बुमराह ने 34 गेंद पर 28 रन बनाए जिसमें 3 चौका और 1 छक्का शामिल था. बुमराह ने सैम करन को जबरजस्त छक्का जड़ा.

चौथे दिन का खेल शुरू हो गया हैं और इंग्लैंड ने 61 रन पर अपने 2 विकेट गवां दिए हैं. सिराज और बुमराह ने दूसरी पारी में अब तक एक-एक विकेट चटकाए हैं. इस समय टीम इंडिया ने मैच में अच्छी पकड़ बना कर रखा हैं. इंग्लैंड को 183 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए. पहली पारी में बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए.