मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे. इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर चौकाने वाला बयान दिया हैं. Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
सबा करीम का मानना है कि घरेलू किकेट ने कई प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. केएल राहुल, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल ने लाल गेंद और सफेद गेंद क्रिकेट में प्रभाव छोड़ा है.
सबा करीम ने कहा कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. कोहली के नेतृत्व में खिलाड़ियों में काफी आत्म-विश्वास है, जो कि पहले के दिनों में खिलाड़ियों में नहीं होता था. राहुल, ऋषभ पंत और मयंक को कई प्रारूपों का अनुभव है और ये अनुभव उन्होंने घरेलू स्तर से सीखा हैं. सबा करीम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अच्छे खिलाड़ियों को खोजने में इसलिए संघर्ष कर रही है क्योंकि वह कई-प्रारूप वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रही है.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अबतक दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को सधी शुरुआत दी है. राहुल ने चार पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के बदौलत 244 रन बनाए हैं. पंत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 23 मैच खेलते हुए 38 पारियों में 42.5 की एवरेज से 1487 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है.
तीसरे टेस्ट मैच में भी सबकी निगाहें केएल राहुल पर होगी। लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया के सभी तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. सलामी बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.