मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच बर्मिंघम (Birmingham) में 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट (Test), 3 टी20 (T20) और वनडे (ODI) मैच खेलने हैं, लेकिन दौरा शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. उसका एक दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गया है. इंग्लैंड दौरे से दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. IND vs SA T20 Series: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ कप्तानी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
बर्मिंघम की बात करें तो यहां टीम इंडिया का बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया को यहां अभी तक एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है. इस मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में अब तक 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. जबकि सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ है. लिहाजा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. इस बार टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बर्मिंघम में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर ने 3 मैचों में 216 रन बनाए. इस दौरान गावस्कर के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी भी निकलीं हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने एक मैच में 200 रन बनाए हैं. कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने 2 मैचों में 187 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने एक शतक भी जड़ा है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. कोरोना महामारी की वजह से आखिरी टेस्ट अब कराया जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है. आखिरी टेस्ट मैच से ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को आराम दिया गया है.
भारत की टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.