मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पिछले महीने खत्म हुई टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला कोरोना (Coronavirus) के कारण रद्द करना पड़ा था. मैच के रद्द होने से पहले टीम इंडिया ने सीरीज में पहले ही 2-1 की बढ़त बना ली थी. इस मैच के रद्द होने के बाद सीरीज के फाइनल नतीजे को लेकर लंबी बहस चली. सीरीज का विजेता कौन है? इसका फैसला आईसीसी (ICC), बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) मिलकर लेंगे. Ind vs Eng 5th Test Cancelled: कोरोना के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, ECB ने टीम इंडिया को लेकर कही यह बात
इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तो यह साफ कर दिया कि पांच टेस्ट की सीरीज की विजेता टीम इंडिया ही है. रोहित ने कहा कि मेरे हिसाब से टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज की असल विजेता है. हालांकि, अभी फाइनल नतीजा सामने नहीं आया है. ये आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर तय करेंगे. लेकिन मेरी नजर में तो टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी हैं. मुझे अब तक नहीं पता कि फाइनल टेस्ट का क्या होगा? क्या हम सिर्फ एक टेस्ट खेलेंगे या सीरीज के विजेता का फैसला चार टेस्ट मैच के आधार पर होगा.
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन अन्य सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. टीम इंडिया के इस फैसले के बाद मैच को रद्द करना पड़ा था.
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने 4 टेस्ट में 368 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शानदार शतक और दो अर्धशतक भी ठोके थे. रोहित का इंग्लैंड में ये पहला शतक था. रोहित ने चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था. रोहित ने कहा कि इंग्लैंड दौरा मेरे लिए शानदार रहा. मैं इसे बेस्ट तो नहीं कहूंगा. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में मेरा अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है.