Ind vs Eng Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा पारी की शुरुआत? इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सुझाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. मेजबान टीम के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती सलामी जोड़ी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे थे.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

लंदन, 28 जून: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC world test championship 2021) के फाइनल मुकाबले में मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. मेजबान टीम के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती सलामी जोड़ी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे थे. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ किस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा. इन्हीं कयासों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपना विचार रखा है.

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि, 'शुभमन गिल को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में जरुर खेलाना चाहिए था.' इसके आलवा उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी खेलाना चाहिए. शुभमन गिल और रोहित शर्मा एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं.'

यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मेजबान टीम का यह बल्लेबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर

बता दें कि किवी टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल के फ्लॉप होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें परिपक्व खिलाड़ी के रूप में नहीं देख रहे हैं. देश के पूर्व महान कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) गिल की जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को दोबारा टीम में मौका देने की राय रख रहे हैं.

उनका कहना है कि मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर इंग्लैंड सीरीज में मौका मिलना चाहिए. गावस्कर का मानना है कि उन्होंने बतौर ओपनर टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाए हैं. ऐसे में अगर उन्हें टीम में लगातार मौके मिलते हैं तो वह काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

Share Now

\