Close
Search

IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मेजबान टीम का यह बल्लेबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेलनी है. वहीं श्रीलंकाई टीम हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की T20I श्रृंखला खेलने में व्यस्त थी, जहां टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले के दौरान श्रीलंका के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो चोटिल हो गए. उनके मांसपेशियों में ग्रेड दो का टियर हुआ है.

Close
Search

IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मेजबान टीम का यह बल्लेबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेलनी है. वहीं श्रीलंकाई टीम हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की T20I श्रृंखला खेलने में व्यस्त थी, जहां टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले के दौरान श्रीलंका के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो चोटिल हो गए. उनके मांसपेशियों में ग्रेड दो का टियर हुआ है.

क्रिकेट Rakesh Singh|
IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मेजबान टीम का यह बल्लेबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 28 जून: टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेलनी है. वहीं श्रीलंकाई टीम हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की T20I श्रृंखला खेलने में व्यस्त थी, जहां टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले के दौरान श्रीलंका के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) चोटिल हो गए. उनके मांसपेशियों में ग्रेड दो का टियर हुआ है. बताया जा रहा है कि फर्नांडो को ठीक होने में कुछ दिनों का समय लगेगा, जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

श्रीलंका के लिहाज फर्नांडो का चोटिल होना उनके लिए बहुत बड़ा झटका है, लेकिन टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. फर्नांडो ने अपनी टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए लोगों को काफी प्रभावित किया था. फर्नांडो को वर्ल्ड कप 2019 के बाद से श्रीलंकाई टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ये 3 भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम के लिए साबित हो सकते हैं काल

बात करें उनके अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 18 वनडे मैच खेलते हुए 18 पारियों में 36.3 की एवरेज से 653 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 17 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 16 पारियों में 12.6 की एवरेज से 201 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन है. फर्नांडो का वनडे और T20I क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 96.6 का है.

IPL Auction 2025 Live
IPL Auction 2025 Live
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change