IND vs ENG Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच आज से, 55 साल बाद एजबेस्टन में जीतने का मौका
टीम इंडिया (Photo Credit : Twitter)

India Vs England 5th Test 2022: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना मामलों के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. अगर भारत यह मैच जितता है कि सीरीज पर उसक कब्जा हो जाएगा. IND vs ENG Series: पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, पंत और बुमराह, जानिए क्यों?

इस दौरे पर गए रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए. उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हैं. ऐसे में राहुल की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था. यही वजह है कि रोहित की गैरमौजूदगी में अब बुमराह को कप्तानी सौंपी गई. अब बुमराह के सामने अपनी कप्तानी में मैच जिताने की कड़ी चुनौती रहेगी. एजबेस्टन में पिच सपाट दिख रही है, जो बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.

 

एजबेस्टन स्टेडियम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें एक में भी जीत हासिल नहीं हो सकी.