IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबतें, इन दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: ओवल (Oval) में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 157 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ओवल टेस्ट में सभी सदस्यों ने अपना बेस्ट दिया.  इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जाएगा. पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. ENG vs IND 4th Test Day 5: कोहली के शेरों ने फिर इंग्लिश टीम को दी मात, यहां पढ़ें मैच की बड़ी बातें

बता दें कि टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को घुटने में चोट आई थी. वहीं, चेतेश्वर पुजारा को टखने में चोट है. बीसीसीआई ने अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (127) और चेतेश्वर पुजारा (61) ने 153 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिससे भारत 466 रन बनाने में सफल रहा. दूसरी पारी के दौरान ही चेतेश्वर पुजारा का टखना मुड़ गया था और बल्लेबाजी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था.

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि इस समय उन्हें अच्छा लग रहा है. फिजियो ने यही कहा है कि हर मिनट आंकलन करना है और ज्यादा दूर के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में जबरदस्त शतक जड़ा और टीम को एक मजबूत स्थिति में लेकर आए. रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर ये पहला टेस्ट शतक है.