IND vs ENG Semifinal T20 World Cup 2024: टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले 7:30 बजे होगा.

IND vs ENG (Photo Credit: BCCI/@englandcricket)

IND vs ENG Semifinal T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून, गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले 7:30 बजे होगा. भारतीय टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजय रही है. भारत ने अपने सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 24 रनों से धुल चटाई. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने विजयी अभियान को बरकरार रखने उतरेगी. यह भी पढ़ें: SA vs AFG 1st Semifinal T20 World Cup 2024: कल टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान, यहां देखें दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

दूसरी ओर, इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए यह वर्ल्ड कप थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. जबकि सुपर 8 राउंड में दक्षिण अफ्रीका से 7 रन से  हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है. इस बीच टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 12 बार इंग्लैंड को हराया है. जबकि 11 मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है. हाल ही में हुई 4 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 2-2 मैच दोनों टीमों ने जीते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने सामने थी. तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन और हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी. जवाब में जोस बटलर की टीम ने 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारत बनाम इंग्लैंड मैच में इन खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है

भारतीय टीम के तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया है. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 मैचों में 39.94 की औसत से 639 रन ठोके हैं. जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है. विराट का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 80 रन हैं. वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 11 मैचों खेले हैं. जिसमें उनके नाम 16 विकेट हैं. जिसमें उनका बेस्ट 26 रन देकर 6 विकेट हैं.

दूसरी ओर, इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. बटलर ने अब तक 21 मैचों में 33.93 की औसत से 475 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन हैं. वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. जॉर्डन ने भारत के खिलाफ अब तक 15 मैचों खेले हैं. जिसमें उनके नाम 21 विकेट हैं. जिसमें उनका बेस्ट 27 रन देकर 4 विकेट हैं.

सेमीफाइनल के लिए दोनों देशों की टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल.

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

Share Now

\