IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के इस कारनामें को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़े पूरी खबर
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharna) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स (Lords) मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी. रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 83 रन बनाए. इसी के साथ रोहित शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग (Test Ranking) हासिल करने में सफल रहे है. रोहित शर्मा अब विराट कोहली (Virat Kohli) से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं. रोहित शर्मा के शानदार बल्लेबाजी पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ा बयान दिया हैं. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने ये साबित हो गया है कि रोहित सिर्फ सीमित ओवरों के ही नहीं बल्कि टेस्ट के भी बढ़िया बल्लेबाज हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की खास बातों पर जोर दिया है और उन्होंने अपनी एक दूसरी साइड भी बताई है.

सचिन ने कहा है कि रोहित इस समय अपनी बल्लेबाजी से दूसरी साइड दिखा रहे हैं. रोहित शर्मा इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रोहित ने अभी तक इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 36, 12, 83, 21 रनों की पारियां खेली हैं.

बता दें कि आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 773 हासिल की है और इसके साथ ही रोहित शर्मा अब विराट कोहली से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं. अगर तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा 50 से अधिक रन बनाते हैं और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप होते हैं, तो पहली बार रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े थे.

इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.