Live Cricket Streaming of India Women vs England Women ICC Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final: भारत बनाम इंग्लैंड सेमी-फाइनल मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo: IANS)

Live Cricket Streaming of India Women vs England Women ICC Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final Match on Hotstar and Star Sports: आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के सेमी-फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होना था मगर बारिश के कारण खेल शुरू होने में विलम्ब हो सकता है. भारतीय टीम के हौसले बुलंद है और वह फाइनल में जगह बनाने के लिए बेकरार है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. वैसे, अगर आज का मैच बारिश की भेट चढ़ जाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरा सेमी-फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. अगर ये मैच भी बारिश के चलते रद्द हुआ तो दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने की संभावना है.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पूरी ले में नजर आ रही है. ओपनर शेफाली वर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं और उन्होंने पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बनाए हैं. 16 साल की शेफाली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर है.

शेफाली को दीप्ति शर्मा और जेम्मिाह रोड्रिगेज का अभी अच्छा साथ मिल रहा है. वहीं, गेंदबाजी में पूनम यादव शानदार गेंदबाजी कर रही हैं और वह अब तक टूर्नामेंट में नौ विकेट झटक चुकी हैं.

यहां देखें मैच को लाइव:

आप सेमी-फाइनल मुकाबले को Star Sports 1 and Star Sports 2 पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, यदि आप ऑफिस या कही ट्रेवल कर रहे हैं तो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं.

भारत में करोडो क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया ये मैच जीतेगी और फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम को हराकर खिताब आपने नाम करेगी. भारतीय महिला टीम कभी इस ख़िताब को जीत नहीं सकी है.