IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में जीत का पताका फहराते ही जो रूट ने MS Dhoni के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की
रूट को फरवरी 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 4 साल में 8 टेस्ट सीरीज जीती है. लीड्स टेस्ट के पहली पारी में जो रूट ने बल्ले से भी 121 रन का योगदान दिया जिससे टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.उन्होंने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में शतक जड़े हैं.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन और पारी से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अभी दो टेस्ट और बाकी हैं. भारत के खिलाफ लीड्स में मिली जीत के बाद जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं. ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद कैप्टन कोहली ने कहा- स्कोरबोर्ड का दबाव था, फिर इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की
जो रूट ने लीड्स टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए. उन्होंने माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया. वॉन ने इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 26 मैच जीते थे. वहीं, रूट की बतौर कप्तान यह 27वीं टेस्ट जीत है. इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने 24-24 टेस्ट जीते हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ लीड्स में मिली जीत के बाद रूट ने कहा कि मैंने मैच से पहले कहा था कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी करने के अपने बचपन के सपने को पूरा कर लिया हैं. यह ऐसा सपना है जिसे मैंने बचपन में ही देखा था.
हेडिंग्ले टेस्ट में जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बतौर कप्तान 27 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, लेकिन रूट अभी विराट कोहली से इस मामले में बहुत पीछे हैं. कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 37 टेस्ट जीते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान-
ग्रीम स्मिथ - 53 टेस्ट
रिकी पोंटिंग- 48 टेस्ट
स्टीव वॉ- 41 टेस्ट
विराट कोहली-37 टेस्ट
क्लाइव लॉयड- 36 टेस्ट
एलन बॉर्डर-32 टेस्ट
स्टीफन फ्लेमिंग-28 टेस्ट
विवियन रिचर्ड्स-27 टेस्ट
हैंसी क्रोन्ये- 27 टेस्ट
एमएस धोनी- 27 टेस्ट
जो रूट-27 टेस्ट
रूट को फरवरी 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 4 साल में 8 टेस्ट सीरीज जीती है. लीड्स टेस्ट के पहली पारी में जो रूट ने बल्ले से भी 121 रन का योगदान दिया जिससे टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.उन्होंने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में शतक जड़े हैं. इस साल रूट ने भारत के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें वो 4 शतक जड़ चुके हैं. इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा.