इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले जा रहे हैं विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी के एल राहुल (K L Rahul) फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए. पारी के 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny BairStow) ने लॉन्ग ऑन की ओर एक करारा शॉट लगाया.गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोकने के लिए केएल राहुल ने छलांग लगाई मगर वह असफल हुए और पीठ के बल गिर पड़े. इसके बाद भी राहुल फील्ड पर मौजूद रहे. कुछ देर बार दर्द के कारण उनको मैदान से बाहर ले जाया गया.
अगर केएल राहुल चोट के कारण भारतीय पारी की शुरूआत नहीं करते हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उनकी जगह ओपनिंग कर सकते हैं. ऋषभ को विजय शंकर की जगह टीम में लिया गया है. ये उनका पहला वर्ल्ड कप मुकाबला है. शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से उन्हें इंग्लैंड आने का मौका मिला था.
आपको बता दें कि 47 ओवर्स तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन था. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 109 गेंदों पर 111 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. साथ ही कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली.