IND vs ENG: 29 अक्टूबर को खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा वनडे रन
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ 29 अक्टूबर लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेलेगी. टीम इंडिया दो दिन के ब्रेक के बाद धर्मशाला (Dharmshala) से लखनऊ जाएगी.

टीम इंडिया लगातार एक के बाद एक सभी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है और अभी तक कोई भी टीम टीम इंडिया के अजय रथ को रोकने में कामयाब नहीं हो सकी है. मगर टीम इंडिया पर अंकुश लगाने के लिए इंग्लैंड टीम पूरी तरह से तैयार है और वह वर्ल्ड कप इतिहास में एक बार फिर टीम इंडिया को मात देने के काफी बेक़रार है. IND vs ENG World Cup 2023: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं 20 साल पुराना इतिहास, लखनऊ में होगी असली परीक्षा

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा.

बता दें कि आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके मुकाबले ज्यादा वनडे मैच जीते हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है.

टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 35 मैचों में 1340 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं.

एमएस धोनी ने 48 मैचों में 1546 रन बनाए हैं. एमएस धोनी ने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह हैं. युवराज सिंह ने 37 मैचों में 1523 रन बनाए हैं. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 37 मैचों में 1455 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.

दिलचस्प बात यह भी है कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं. रवींद्र जडेजा ने 25 मैचों में 38 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. हरभजन सिंह ने 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं. वहीं, दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. आर अश्विन ने 3 मैचों में 35 विकेट हासिल किए हैं.

टीम इंडिया धर्मशाला में जीत के साथ ही सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है. टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया ने 5 मैच खेलते हुए, सभी मुकाबलों में जीत में दर्ज की है. टीम इंडिया के पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो वह 9वें नंबर पर है. इंग्लैंड ने चार मैच खेले हैं और महज एक में जीत दर्ज की है.