Ind vs Eng: पांचवे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
टीम इंडिया (Photo Credits Twitter)

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा. मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लंदन में खेला जाएगा. इस मैच के चौथे दिन जब कोहली और रहाणे खेल रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को जीत लेगी मगर ऐसा हुआ नहीं. कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट गवाएं और 184 रन पर ऑलआउट हो गई (टारगेट 245 था).

इस हार के बाद कई खिलाडियों के टीम में स्थान को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अंतिम टेस्ट में कप्तान कोहली टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं और इन तीन खिलाडियों को मौका मिल सकता हैं.

हनुमा विहारी:

हनुमा विहारी (Photo: PTI)

चयन समिति ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद दो खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में चुना था. पांचवे टेस्ट मैच में शायद विहारी को मौका भी मिल सकता है. विहारी घरेलु क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हैं. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और काम चलाऊ ऑफ स्पिनर भी हैं. पिछले साल रणजी ट्राफी के मुकाबले में ओडिशा के खिलाफ उन्होंने 302 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में आए थे.

विहारी पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने आईपीएल में पहली ही गेंद पर क्रिस गेल को आउट किया था. हनुमा विहारी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 19 विकेट लिए हैं.

पृथ्वी शॉ:

पृथ्वी शॉ (Photo: PTI)

पांचवे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी कोहली की टीम में शामिल हो सकते हैं. मुंबई के शॉ इन दिनों जबरदस्त लय में हैं और उन्हें भारत का अगला कोहली भी कहा जा रहा है. उन्होंने अपने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में अबतक 56.72 की शानदार औसत से 1418 रन बनाये है. वे फ्रंट और बैकफूट दोनों पर बेहद आसानी से खेलते हैं. हाल ही में बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाया था. कुछ दिनों पहले जूनियर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने तीन शतक जड़े थे. शॉ का टीम में चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है.

दिनेश कार्तिक:

दिनेश कार्तिक (Photo: Getty)

पहले दो मैच में विफल होने के बाद टीम इंडिया में कार्तिक की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था मगर वो भी दो मैचों में कमाल नहीं कर सके. अब लगता है कि पांचवे टेस्ट में फिर एक बार दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है.