Ind vs Eng, CWC 2019: दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ अपनी टीम को दिया जीत का मंत्र
जो रूट (Photo Credits: Getty Images)

बर्मिंघम :  इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) का मानना है कि रविवार को भारत के खिलाफ विश्व कप (World Cup) के महत्वपूर्ण मुकाबले में मेजबान टीम को धैर्य रखना होगा और हड़बड़ी दिखाने से बचना होगा. मंगलवार को लार्ड्स पर आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बड़ी हार इंग्लैंड (England) की घरेलू सरजमीं पर हो रहे टूर्नामेंट में तीसरी हार थी और इससे टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है.

इंग्लैंड की टीम 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है. उसके बांग्लादेश और पाकिस्तान से एक-एक अंक जबकि श्रीलंका से दो अंक अधिक हैं. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

यह भी पढ़े: भारत के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, इन खिलाडियों पर जीत का दारोमदार

 

इंग्लैंड की टीम अपने अंतिम दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है लेकिन भारत और न्यूजीलैंड दोनों को हराने के लिए टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट ने कहा, ‘‘निजी तौर मुझे लगता है कि अगले दो मैचों में हमें धैर्य के साथ खेलना होगा क्योंकि ये मैच काफी भावनात्मक हो सकते हैं, विशेषकर एजबस्टन के माहौल को देखते हुए.’’